अल्मोड़ा- उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवम उत्तराधिकारी संगठन अल्मोड़ा की बैठक गोविंद बल्लभ पंत पार्क अल्मोड़ा मे सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे ने की।बैठक में अध्यक्ष कमलेश पांड़े ने कहा कि अगले वर्ष दिवंगत प्रांतीय अध्यक्ष मयंक शर्मा की पुण्य तिथि पर आगमी 14 अप्रैल 2025 को संगठन का प्रांतीय अधिवेशन हल्द्वानी मे किया जायेगा।अधिवेशन के दिन ही प्रांतीय कार्यकारिणी का भी चुनाव किया जायेगा। अधिवेशन को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा उत्तराधिकारी लोगो को संगठन से जोड़ा जाएगा और अधिवेशन को यादगार बनाया जायेगा।पूरे कुमांऊ क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगो को संगठन से जोड़ा जाएगा।अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जायेगा।अध्यक्ष कमलेश पांडे ने कहा कि विगत दिनों अल्मोड़ा संगठन का एक शिष्ट मंडल जिलाधिकारी से मिला था और उन्हें तीन सूत्रीय पत्र सौंपा जिसमें अल्मोड़ा स्थित मल्ला महल में अल्मोड़ा के स्वत्रंता सेनानियों के शिलापट बनवाने,सेनानी लोगो के नाम पर सड़को,गलियों और स्कूलों के लंबित प्रकरणों को अपने स्तर से निराकरण करने और मुख्य सचिव के निर्देशानुसार संगठन की बैठक करने का अनुरोध किया गया था।बैठक में तय किया गया कि संगठन को मजबूत करने के लिए दूसरी पीढ़ी को जोड़ा जाएगा और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।बैठक का संचालन सचिव भरत पांड़े ने किया।बैठक में शिव शंकर बोरा,कैलाश वर्मा, किशन चंद्र जोशी,बद्री दत्त पांडे,तारा चंद्र साह, भरत पांडे,शिवेंद्र गोस्वामी,पी पी पांडे, नन्दा सिंह कार्की,चंद्रा कांडपाल,दुर्गा बुड़ाथोकी,सुनीता राना,गणेश दत्त तिवारी,सरस्वती राना आदि उत्तराधिकारी मोजूद थे।