अल्मोड़ा-अल्मोड़ा आगमन पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह,संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल,जिला प्रचार मंत्री आशु गोस्वामी,नगर व्यापार मंडल की महिला उपाध्यक्ष श्रीमती जया साह,उपसचिव अश्विन नेगी,नगर उपाध्यक्ष मुकुल जोशी द्वारा फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि पुलिस प्रशासन अल्मोड़ा द्वारा पुलिस महानिदेशक के अल्मोड़ा आगमन पर एक जनसंवाद कार्यक्रम विवेकानंद अनुसंधान केंद्र में आयोजित किया गया जिसमे नगर के सभी सामाजिक संगठन,व्यापार मंडल,बार एसोसिएशन,होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन,डे केयर आदि उपस्थित रहे।व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह द्वारा मुख्य अतिथि और पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड से जिले में बड़ रहे स्मैक को लेकर चिंता जाहिर की गई और साईबर सुरक्षा के लिए थाने में एक ऑफिस बनाने को कहा और शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण पर भी बात करी।नगर क्षेत्र में टूरिज्म और व्यापार को देखते हुए वन वे व्यस्था पर सुधार करने के लिए भी शीघ्र विचार करने के लिए कहा। व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा सूबे के डीजीपी का पूरे व्यापार मंडल परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया गया जिसमें उन्होंने पूरे प्रदेश में एक गाईडलाइन जारी की है कि किसी भी आयोजन या जुलूस से अस्पताल में मरीज और विद्यालयों में पड़ने वाले बच्चो की शिक्षा का हनन न हो।
पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी पर विचार करने पर सहमति व्यक्त करी और नगर के वन वे और यातायात पर अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शीघ्र अति शीघ्र एक बैठक बुलाकर कार्यवाही करने पर सहमति जताई। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कार्यक्रम के सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा और उनकी पूरी टीम को ऐतिहासिक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करने पर बधाई दी।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया पुलिस महानिदेशक का स्वागत, जनसंवाद कार्यक्रम में की भागीदारी
Leave a comment
Leave a comment