अल्मोड़ा-पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जिला महामंत्री दीवान सतवाल ने बताया कि विकासखंड लमगडा की कपिलेश्वर बानड़ीदेवी पंपिंग पेयजल योजना आज फिर पंप खराबी के कारण नहीं चल पा रही है।सिमल्टी पंप हाउस में दोनों पंप खराब चल रहे हैं।उन्होंने कहा की कि प्रत्येक पंप हाउस में दो-दो मोटर में रखी गई है जबकि एक मोटर पूर्व में ही खराब चल रही है और आज फिर दूसरा पंप भी खराब हो चुका है।विभाग ने जिस समय एक पंप खराब हुआ अगर उसे समय उस पंप को तुरंत ठीक कर लिया होता तो आज यह समस्या नहीं होती।इस कारण पंपिंग तक नहीं हो पा रही है जिससे क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।अगर पंप अतिशीघ्र सही नहीं कराया गया तो क्षेत्र वासियों को फिर घोडो से पानी का ढुलान करने को मजबूर होना पड़ेगा।सतवाल ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में यह योजना पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के अथक प्रयासों से स्वीकृत कराई गई है। विभाग की लापरवाही के कारण इस योजना को चलाने अथवा संचालित करने में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा की जैसे ही मोटर खराब होने की खबर उन तक पहुंची तो उन्होंने विभागीय अधिकारों से संपर्क कर अति शीघ्र योजना को संचालित करने को कहा।उनका कहना है कि आजकल गांव घरों में अशौज का महीना चल रहा है महिलाएं घास काटने,फसल सिमटने में परेशान है।ऐसे में पानी की दिक्कत बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र पंप सही नहीं हुआ तो लगभग दो दर्जन से भी अधिक गांव के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जिसमे कलसीमा,चौमूं, सेल्सिमा,रतखान,भैसोड़ा,रालाकोट,उलसेटी, सत्यो,गंगापानी, सिमल्टी,उरेगी,भाटकोट,डाणमीउडीयारी,कपिलेश्वर,सैंज,असोटा,सिलखोडा,
पलना,अनरियाकोट,कतियारी,निसनी , खेरदा,टमटियुडा ,पौधार ,अडीठा ,
चौतरा,मेरधूरा ,ऐचोली,तुलेडी ,जलना,तोली,गौना,खरसु,डैली,टकोली ,ठाट,कल्टानी , मल्लीतोली ,भूलियुडा, आदि गांव शामिल हैं।उन्होंने कहा कि यदि अतिशीघ्र पम्प सही कर पेयजल योजना संचालित नहीं हुई तो क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
कपिलेश्वर बानड़ीदेवी पंपिंग पेयजल योजना के पंप हुए खराब,अविलम्ब दुरूस्त ना होने पर कांग्रेसी नेता दीवान सतवाल ने दी आन्दोलन की चेतावनी
Leave a comment
Leave a comment