अल्मोड़ा-संघर्ष समिति का आज साई मंदिर से सेवा सदन तक मार्ग का पुनर्निर्माण व जानलेवा साबित हो रही सीवर लाइन की एसआईटी जांच को लेकर धरना जारी रहा।संघर्ष समिति ने 12 वे दिन के धरने में कहा कि सीवर लाइन,पेयजल लाइन,मार्ग सुधारीकरण-कार्यदायी संस्था नगरपालिका व लोनिवी को आपस में सामंजस्य बैठकर ही इस मार्ग में सड़क के पुनर्निर्माण करना चाहिए क्योंकि इस मार्ग पर विभिन्न विभागाध्यक्षों से हुई वार्ता से संघर्ष समिति के संज्ञान में आया है कि इस मार्ग में पेयजल की लाइन का कार्य होना है।सीवर लाइन के नीचे पाइपलाइन बिछी हुई है,उसके ऊपर सीवर लाइन का निर्माण हुआ है,यदि सीवर लाइन के नीचे बिछी पाइप लाइन को नुकसान होता है तो बिना बुलाये ही मुसीबत आ जायेगी।
निकट भविष्य में होने वाले मार्ग निर्माण से पूर्व सभी कार्यदायी संस्था आपस मे समन्वय कर कार्य करें ताकि सड़क निर्माण के बाद लोगो के घरों में पानी न जाए।उपरोक्त विषय को लेकर जल्द संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल विभिन्न विभागाध्यक्षों से मिलकर वार्ता करेगा।आज के धरने में विनय किरौला,सुमित नौज्जौन,नरेंद्र नेगी,दीप चंद्र बिष्ट,शम्बू दत्त बिष्ट,बीना पंत,दीपक बिष्ट,सुजीत टम्टा,हिमांशु पंत,पवन पंत,राहुल पंत,अर्चना कोठारी,अर्चना पंत,ज्योति पाण्डे, तनुजा पंत,डिम्पल जोशी,कमला द्रमवाल,मीनू पंत,नीमा पंत,दीपा बिष्ट,माया बिष्ट,गीता पाण्डे,दीपाली पाण्डे,मनीषा पंत,मीनाक्षी पाण्डे, सुशीला बिष्ट,भगवती डोगरा,उमा अलमिया,कमला तिवारी आदि उपस्थित थे।
भारी बारिश के बीच रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण सँघर्ष समिति का 12 वे दिन भी धरना जारी
Leave a comment
Leave a comment