अल्मोड़ा-नगर से लगे खत्याड़ी ग्राम सभा के दरखास तोक में बीते सोमवार को तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए जिससे वहां रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया।गनीमत रही कि इसमें किसी को शारिरिक रूप से कोई नुकसान नहीं हुआ है।हांलांकि गैस सिलेंडर सहित अन्य जरूरी सामान मकान के मलबे में धंस गया।इस पर रेडक्रास समिति ने स्थल पर पहुंच कर प्रभावित परिवारों को कम्बल,राशन एवं किचन सैट का वितरण किया।इस अवसर पर पूर्व प्रधान हरीश कनवाल ने बताया कि हरीश राम,गोविंद राम और कलावती देवी के परिवार के लिए अब क्षतिग्रस्त घर में रहना संभव नहीं हो पा रहा है। रेडक्रास अध्यक्ष मनोज सनवाल ने प्रशासन से भी प्रभावितों को मुआवजा देने और खतरे वाले भवनों में रह रहे लोगों के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं वे आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं तथा अन्त्योदय कार्ड धारक हैं। उन्होंने प्रशासन से प्रभावितों को आपदा मद से आर्थिक मदद करने की भी अपील की है।इस अवसर पर रेडक्रास के अध्यक्ष मनोज सनवाल, पूर्व प्रधान हरीश कनवाल,डा जे सी दुर्गापाल आदि लोग उपस्थित रहे।