सुझावों पर त्वरित कार्यवाही किये जाने की मांग
अल्मोड़ा-क्वारब अल्मोड़ा मार्ग के स्थायी समाधान हेतु आज सर्वदलीय संघर्ष समिति जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मिली। जिलाधिकारी से मिलकर क्वारब मार्ग में आ रही दिक्कत के स्थाई समाधान की मांग की। जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में सर्वदलीय समिति ने कहा कि उपरोक्त विषय पर सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार में आपके माध्यम से निम्नलिखित सुझावों पर त्वरित कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गयी है।विगत दो माह से क्वारब अल्मोडा मार्ग पर पहाड़ी के दरकने से अल्मोडा वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बार-बार मलुवा सड़क पर आने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।जिससे बागेश्वर,चम्पावत व पिथौरागढ़ की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से साद्य पदार्थों, सब्जी आदि पर भी महंगाई की मार पड़ रही है। व्यापार,पर्यटन उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है।सड़क के बन्द रहने से हल्द्वानी,बरेली व दिल्ली के लिए रेफर किये जाने वाले मरीजों को भी अपने गन्तव्य तक पहुंचने में काफी विलम्ब हो रहा है।वर्तमान में शादियों का सीजन होने के कारण बारात के आने-जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अतः अति आवश्यक है कि उक्त मार्ग जो सामरिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है को शीर्ष प्राथमिकता के साथ सुधारा जाय।इस सम्बन्ध में सर्वदलीय संर्घष समिति की बैठक में कुछ निर्णय लिये गये हैं।चूंकि वर्तमान क्वारब अल्मोड़ा मार्ग को सही प्रकार से ठीक करने में समय लगेगा इसलिए व्यापक जनहित को देखते हुए तात्कालिक उपाय के रूप में सम्बन्धित स्थल पर एक वैली पुल का निर्माण कराया जाय।यदि किसी कारणवश राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा वैली पुल के निर्माण में कोई कठिनाई हो तो बी०आर०ओ० द्वारा वैलीपुल का निर्माण कराया जाय।पैदल आने जाने वाले लोगों के लिए नदी के ऊपर किनारे पर पैदल पथ का निर्माण किया जाय।चौसली व काकड़ीघाट मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्राथमिकता के साथ यथाशीघ्र ठीक कराया जाय ताकि यातायात सुगम हो सके।यह भी सुझाव आया है कि पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए पहाड़ी को काटने के स्थान पर दूसरी ओर विदेशों की तरह एलिवेटेड मार्ग बना कर सड़क को चौड़ा किया जाय ताकि भू-क्षरण रोका जाय तथा नदी भी सुरक्षित रह सके। इस सम्बन्ध में विद्वान व अनुभवी तकनीकी विशेषज्ञों की राय ली जाये।
कहा गया कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन स्तर पर यथाशीघ्र अपेक्षित कार्यवाही कर कर जनता को राहत प्रदान करेगें।
जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देने वालों में विधायक मनोज तिवारी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, कांग्रेस सेवादल महिला प्रदेश अध्यक्ष शोभा जोशी,जिला महामंत्री गीता मेहरा, पूर्व दर्जामंत्री पूरन सिंह रौतेला, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल,कांग्रेस महानगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट,हाजी नूर अकरम खान,हेम जोशी,सभासद हेम तिवारी, चन्द्र मणि भट्ट, कांग्रेस प्रदेश सचिव राबिन भण्डारी, एडवोकेट पी सी तिवारी आदि शामिल रहे।