अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा के आज अल्मोड़ा आगमन पर जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।स्वागत में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन गुरूरानी,उपाध्यक्ष मनोज अरोड़ा,प्रदेश मंत्री मनीष जोशी, जिलाध्यक्ष सुशील साह,जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी,मुख्य चुनाव अधिकारी दीप सिंह डांगी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन कनवाल,जगमोहन अग्रवाल,दीप लाल साह,सुनील कर्नाटक,अतुल पांडे,प्रतेश पांडे,अमन नज्जोंन,नरेंद्र कुमार विक्की आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।प्रकाश मिश्रा द्वारा व्यापारी हित में किए गए कार्यों को लेकर बातचीत की गई कि किस तरह प्रदेश संगठन व्यापारियों के बीमा और व्यापारी पेंशन को लेकर और अतिक्रमण से पीड़ित व्यापारियों को स्थापित करने को लेकर सरकार से बातचीत करके दबाव बना रहा है। मुख्य चुनाव अधिकारी दीप सिंह डांगी द्वारा भी बायलाज की तर्ज में चुनाव करने की बात कही गई और जिलाध्यक्ष सुशील साह द्वारा भी शीघ्र ही सदस्यता अभियान कराके चुनाव की तैयारी पर बात रखी गई।प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरूरानी,मनोज अरोड़ा और प्रदेश मंत्री मनीष जोशी द्वारा महामंत्री के आगमन पर हर्ष जताया गया।