अल्मोड़ा-जिला चिकित्सालय महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के संचालक मंडल प्रबंधन समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। शुक्रवार को आयोजित बैठक में अस्पताल के बजट 2024-25 को व्यय करने की स्वीकृति, विभिन्न कार्यों जैसे धुलाई व्यवस्था, आहार व्यवस्था, आवश्यक औषधि व कंप्यूटर सामग्री तथा अन्य सामग्री की ई निविदा संपन्न कराने के उपरांत अनुमोदनार्थ जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने अपनी सहमति प्रदान की। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि अनुमोदित सभी कार्यों को समय से करते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए तथा लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल के ओटी को जल्द से जल्द संचालित किया जाए। अस्पताल में लिफ्ट के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इसके लिए जल्द से जल्द सभी औपचारिकताओं को पूरा करें, जिससे मरीजों एवं अन्य तीमारदारों को इसका लाभ मिल सके। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एचसी गड़कोटी, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी,अशोक पांडे,रेडक्रॉस प्रतिनिधि केवल सती समेत अन्य उपस्थित रहे।
बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने को अस्पताल की व्यवस्थाएं सुदृढ़ बनाएं
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -