अल्मोड़ा-आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सायं 6 बजे से श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला द्वारा रामलीला की तालीम/प्रशिक्षण का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रारंभ किया जा रहा है। इस वर्ष मुख्यतः अनेकों कलाकारों को पुनः चयन करने की प्रक्रिया 31अगस्त से प्रारंभ होकर एक सप्ताह तक चलेगी। रामलीला में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण चरित्रों को निभाने वाले कलाकारों की चयन प्रक्रिया को रामलीला के विशेषज्ञों के सम्मुख एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित कर लिया जायेगा। इस वर्ष रामलीला में उत्कृष्ट अभिनय को निखारने का कार्य अनुभवी निर्देशकों के माध्यम से किया जा रहा है। रामलीला समिति कर्नाटक खोला ने सम्मानित क्षेत्रवासी, आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले सम्मानित जन एवं इस अल्मोड़ा नगर के सभी बालक/बालिकाओं, मातृ शक्ति तथा युवा साथियों से आग्रह किया है कि यथा समय आकर इस चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करें।रामलीलाओं में उत्कृष्ट अभिनय करने एवं कुमाऊनी की एतिहासिक रामलीला जो राग, विहाग,देश जैजैवन्ती,दोहा,चौपाई आदि गायन शैली वाली रामलीला में प्रतिभाग करने के लिए सभी आमंत्रित है।सभी से अपेक्षा की गयी है कि तालीम/प्रशिक्षण में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए आप सभी आकर इस भागवत कार्य में अपना सहयोग करने के साथ- साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के इस महान कार्य में अपनी महति भूमिका का निर्वहन करेंगे।
कर्नाटकखोला रामलीला के भव्य एवं आकर्षक आयोजन हेतु आज रक्षाबंधन से प्रारम्भ होगी तालीम
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -