अल्मोड़ा-पूर्व विधायक प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ में उनके विरुद्ध दर्ज़ शिकायत को निराधार बताया। इस सम्बन्ध में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि ये अल्मोड़ा नगर की आवाज़ को दबाने का षडयंत्र है। वार्ता में उन्होंने कहा कि ऐसी शक्तियां सक्रिय हो गयी है जो जनता की आवाज़ को डरा-धमका कर, मुक़दमे लगा कर खामोश कर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल तोड़फोड़ मामले एवं अभद्रता मामले से उनका कुछ लेना देना नहीं है। मेडिकल कॉलेज में निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था के द्वारा बीच सड़क में रोड़ी-बजरी फैलाई हुई थी जिसकी कार्यदायी संस्था के लोगों से शिकायत करने पर उनके द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य कर रही एजेंसी द्वारा मेडिकल कॉलेज में ठेके पर रखे गए गॉर्ड को मानकों के अनुरूप तनख्वाह नहीं दी जा रही है और श्रम कानून की पूर्ण रूप से धज्जियां उड़ाई जा रही है, इस शोषण के खिलाफ उनके द्वारा बात रखी गयी। युवाओं के हक की बात रखने पर उन पर मुकदमे लगा दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह न्यायालय का सम्मान करते हैं और उनको पूरा न्याय मिलेगा। यहाँ पत्रकार वार्ता में पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ जे सी दुर्गापाल, रानीधारा संघर्ष समिति के अध्यक्ष दीप चंद्र पाण्डे, महेंद्र गैड़ा, श्याम सिंह, आशीष जोशी, विशाल वर्मा, पीएस रावत, उमा अलमिया, हंसी रावत, कमला बिष्ट, सुजीत टम्टा, सुमित नज्जोन आदि उपस्थित रहे।
मुकदमा मेरी आवाज़ को दबाने का है षडयंत्र- विनय किरौला
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -