अल्मोड़ा-अल्मोड़ा में होने वाले विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी महोत्सव को लेकर नंदा देवी मंदिर समिति के द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें समिति ने मां नंदा देवी के पोस्टर का विमोचन करते हुए बताया कि पूर्व की तरह ही इस बार भी मेले को स्वरूप भव्य किया जाएगा। जिसमें नगर और बाहर के व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है। पूर्व में मेला समिति को लगभग 19 लाख की धनराशि प्राप्त हुई थी जिसमे से मेले में खर्च लगभग 12 लाख आया और मेला समिति ने लगभग 6 लाख की बचत की। मेला समिति का कहना है की मेले को भव्य बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।इस बार मेले के दौरान अनेक खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जा रही हैं।अधिक से अधिक संख्या में लोग मेले में प्रतिभाग कर सके इसके लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं।मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने अल्मोड़ा की सम्भ्रांत जनता का भी आह्वाहन किया कि मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए सभी इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि एडम्स फील्ड में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दुकानें भी सजेंगी।
इसी के साथ मां नन्दा देवी मेले के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।नंदा देवी महोत्सव के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता एवं मां नंदा देवी पोस्टर के विमोचन के अवसर पर मनोज वर्मा अध्यक्ष,मनोज सनवाल सचिव/मुख्य संयोजक,सांस्कृतिक संयोजक,हरीश बिष्ट कोषाध्यक्ष, किशन गुरुरानी संरक्षक,अमरनाथ सिंह नेगी मीडिया प्रभारी,जीवननाथ वर्मा,धन सिंह मेहता,अनूप शाह व्यवस्थापक,डॉ निर्मल जोशी,अर्जुन सिंह बिष्ट सभासद नगर पालिका परिषद,परितोष जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,आनंद बगडवाल,जगत तिवारी,हरीश कनवाल,आशुतोष जोशी,मोहन कांडपाल,हर्षित, सुमित, आयुष वर्मा, शैलेंद्र वर्मा,अमित साह सभासद,पुष्पा सती,गीता मेहरा,मीना भेसोड़ा, लता तिवारी,रवि गोयल,रवि कनौजिया,कुलदीप मेर,सुमित शाह, वरुण,रक्षित,संजय शाह अध्यक्ष सस्ता गल्ला विक्रेता,विक्की पलनी,संतोष मिश्रा,नरेंद्र चंद्र,प्रकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे।