अल्मोड़ा-सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल ने प्रैस को जारी एक बयान में कहा कि विश्वनाथ शव घाट पर जलाने वाली लकड़िया बहुत पतली है जिनसे चिता बनाने में बहुत दिक्कत आ रही है।इसे उन्होंने वन निगम की लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि इन पतली लकड़ियों से चिता बनाने में बेहद दिक्कत होती है लेकिन इस ओर कोई प्रयास डी एल एम द्वारा नही किया जा रहा।कहा कि अगर एक दो दिन में व्यवस्था सही नहीं की गयी तो डी एल एम का घेराव किया जाएगा।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल,मुन्ना बिष्ट,किशन गुरूरानी,ललित पंत,मनोज बिष्ट, भुपाल मनराल,मनोज वर्मा,राजेश पलनी,राजू जोशी,गिरीश धवन आदि उपस्थित रहे।