नैनीताल- प्रह्लाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम बनभूलपुरा पुलिस व जिला स्तरीय ANTF टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गश्त के संयुक्त रुप से कार्यवाही के दौरान गौला पार्किंग के पास इस्लाम की चाय की दुकान के पास वनभूलपुरा से 02 व्यक्तियों के कब्जे से क्रमशः 107, 101 ग्राम कुल- 208 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है।
उक्त दोनों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में एफआईआर नं0-361/2023, धारा-8/20 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तारी-
1- सलमान पुत्र नाजीर हुसैन निवासी- गफ्फारी मस्जिद के सामने थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल, उम्र 20 वर्ष के कब्जे से 107 ग्राम चरस
2- इस्लाम पुत्र मौ0 अजगर नि0 नई बस्ती, बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-40 वर्ष के *कब्जे से 101 ग्राम चरस
मौ0 इस्लाम उपरोक्त पूर्व में भी चरस तस्करी में जेल जा चुका है। जिसका अपराधिक इतिहास निम्नवत है।
01- FIRNO-215/2019 धारा-8/20 NDPS ACT, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल
02- FIRNO-380/2020 धारा-8/20 NDPS ACT, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- उ0 नि0 निधि शर्मा
3-का0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा
4- का0 राजेन्द्र जोशी (ANTF टीम नैनीताल)
5- का0 अरविन्द सिंह कार्की (ANTF टीम नैनीताल)
नशा तस्करों पर जारी है नैनीताल पुलिस का वार, थाना बनभूलपुरा और ANTF की संयुक्त कार्यवाही में 02 चरस तस्कर हुए गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment