अल्मोड़ा – उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी द्वारा एक फोटो वॉक का आयोजन किया गया जो की स्वर्गीय अमित शाह को समर्पित रहा। यह फोटो वॉक हाल ही में गुजरे नैनीताल के प्रख्यात ब्लॉगर एवं प्रसिद्ध फोटोग्राफर एवं नाट्य कलाकार अमित शाह को समर्पित किया गया। इस कार्यक्रम से पहले सभी सदस्यों द्वारा अमित शाह को श्रद्धा सुमन समर्पित किए गए और 2 मिनट का मौन धारण किया गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि उनकी आत्मा को प्रभु अपने चरणों में स्थान दें एवं इस कठिन घड़ी में उनके परिवार जनों को इसे सहने की शक्ति प्रदान करें साथ ही उनके किए गए कार्यों को याद किया गया। इस शोक सभा की अध्यक्षता चेतन कपूर द्वारा की गई साथ ही संस्था सचिव जय मित्र सिंह बिष्ट द्वारा अमित शाह के कार्यों को सभी के सामने प्रकट किया और चिंता व्यक्त की ऐसे व्यक्ति का अचानक चले जाना फोटोग्राफी जगत के लिए बहुत भारी क्षति है जिसकी आपूर्ति भविष्य में कभी नहीं की जा सकती।
इस फोटो वॉक में नंदा देवी मेले में आयोजित सांस्कृतिक जुलूस जो की सर्वदलीय महिला समिति अल्मोड़ा द्वारा आयोजित की गई थी उसकी फोटोग्राफी की गई जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित महिलाओं की फोटोग्राफी की गई एवं सांस्कृतिक जुलूस निकाला गया। सांस्कृतिक जुलूस में भांति भांति की वेशभूषा में अलग-अलग दल से महिलाओं द्वारा जयोड़ा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उदय शंकर फोटोग्राफी अकैडमी के मेंबरों के द्वारा इस जुलूस की फोटोग्राफी की गई। इस कार्यक्रम में संस्था उपाध्यक्ष चेतन कपूर, संस्था सचिव जय मित्र सिंह बिष्ट, उप सचिव देवेश बिष्ट, मीडिया प्रभारी कपिल मल्होत्रा, वैभव जोशी, यीशु चौधरी, सारांश मंगोली, एवं अन्य मेंबर्स उपस्थित रहे।
प्रसिद्ध ब्लॉगर स्वर्गीय अमित शाह को समर्पित फोटो वॉक का उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी ने किया आयोजन
Leave a comment
Leave a comment