अल्मोड़ा-अल्मोड़ा जिले में हो रहे चिन्हीकरण के खिलाफ आज पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर चिन्हीकरण का विरोध दर्ज कराया गया। वार्ता के दौरान रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि आज भी कई रोड ऐसी हैं जिनका मालिकाना हक लोग निर्माण विभाग के पास नहीं है लेकिन आम जनमासन मानस को डराने के लिए शहर के आसपास और ग्रामीण क्षेत्र में चिन्हीकरण कर लोगों में भय फैलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग जबरदस्ती लोगों के घरों के अंदर घुस चिन्हीकरण कर रहा है जो कि गलत है।उन्होंने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहित के कई फैसले कर रही है और अधिकारी कर्मचारी सरकार के कार्यों पर मिट्टी डालने का कार्य कर रहे हैं।उन्होंने कहा जनता में जहां भय का माहौल है वहीं गुस्सा भी व्याप्त है। इसलिए कर्मचारियों अधिकारियों को सही निर्णय लेने चाहिए।उन्होंने कहा कि बरसों से लोग जिन मकानों में रह रहे हैं वह अब अवैध कैसे घोषित किया जा रहे हैं। इसलिए अधिकारी कर्मचारी अपना कार्य ईमानदारी के साथ करें।साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी इस विषय में अपनी बात रख चुके हैं और सरकार इस विषय पर उचित फैसला लेकर आम जनमानस को राहत देने का कार्य करेगी यह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कहा जा चुका है। वार्ता करने वालों में दीप सिंह डांगी,चंद्र किरण बिष्ट,सभासद अमित साह मोनू,विनीत बिष्ट,हरीश कनवाल,प्रकाश बिष्ट,नवीन बिष्ट,राहुल बिष्ट,मनोज लटवाल,चंदन रावत आदि लोग रहे।