अल्मोड़ा – देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने की ओर अग्रसर होकर नशे के विरुद्ध सख्त कदम उठाते हुए जनपद के समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है।एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाई गई मुहिम का परिणाम है कि जनपद पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों की बरामदगी करते हुए,नशा तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है।दिनांक 09/11/2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में थाना चौखुटिया पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान अग्नेरी मंदिर झूला पुल के पास एक स्कूटी संख्या- UK19-1610 में सवार 02 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तो गिरीश सिंह बिष्ट एवं मोहन चन्द्र गैरोला के कब्जे से 1.294 किलोग्राम चरस बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए।थाना चौखुटिया में एन डी पी एस अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई और स्कूटी को सीज किया गया।अभियुक्तगण चरस को जौरासी की तरफ से ला रहे थे जिसे बेच कर मुनाफा कमाना चाहते थे।गिरफ्तार अभियुक्त गिरीश सिंह बिष्ट उम्र-40 वर्ष पुत्र भगवत सिहं बिष्ट निवासी चौना चौखुटिया अल्मोड़ा एवं मोहन चन्द्र गैरोला उम्र-58 वर्ष पुत्र गंगा दत्त निवासी फड़ीका चौखुटिया अल्मोड़ा हैं।बरामदगी में 1.294 किलोग्राम चरस बरामद हुई हैं जिसकी कीमत 1,29,400 (एक लाख उन्त्तीस हजार चार सौ रुपये) हैं।चौखुटिया व एसओजी पुलिस टीम में उ0नि0 बृजमोहन भट्ट-प्रभारी चौकी मासी थाना चौखुटिया,हे0कानि0 मनोज कोहली थाना चौखुटिया,कानि0 रजनीश वर्मा थाना चौखुटिया,कानि0 परवेज अली एसओजी अल्मोड़ा,कानि0 दीवान सिंह बोरा एसओजी अल्मोड़ा शामिल रहे।
SOG व थाना चौखुटिया टीम की सतर्क चेकिंग से मिली कामयाबी 1.294 किग्रा चरस के साथ स्कूटी सवार 02 तस्करों को धर दबोचा
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -