अल्मोड़ा-लंबे समय से लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित शाह मोनू गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग के लिए लगातार संघर्षरत थे। उनके द्वारा लगातार प्रशासन एवं संबंधित विभाग से मांग की जा रही थी कि जनहित में अविलंब गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग का सुधारीकरण किया जाए। विदित हो कि गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग नगर का एक मुख्य मोटर मार्ग है जो अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था का दबाव कम करने भी काम करता है। परंतु कुछ माह पूर्व जल निगम के द्वारा सीवर लाइन के लिए उक्त मोटर मार्ग को खोदा गया थ।तब से यह मार्ग बदहाल स्थिति में पड़ा था जिसके सुधारीकरण की मांग सभासद अमित शाह लगातार करते आ रहे थे। पिछले दिनों उनके द्वारा मार्ग का अविलंब सुधारीकरण ना होने पर आंदोलन तक की चेतावनी तक दे डाली गई थी। सभासद की चेतावनी के बाद प्रशासन और संबंधित विभाग अचानक हरकत में आए और आज लोक निर्माण विभाग के एई और जेई ने सभासद अमित साह मोनू के साथ उक्त मोटर मार्ग का निरीक्षण किया और अभियंता ने बताया कि कल शनिवार से उक्त मार्ग के गड्ढों को भरने का काम प्रारंभ हो जाएगा तथा उसके बाद अविलंब टेंडर करवाकर मार्ग का सुधारीकरण कर दिया जाएगा।आज जल निगम के द्वारा बाहर लाख की धनराशि का चैक लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया गया है। सभाषद अमित साह मोनू ने इसे जनता की जीत बताया तथा क्षेत्रीय जनता सहित मीडिया को इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर सभाषद अमित शाह मोनू,लोक निर्माण विभाग के एई दीप चंद्र पाण्डे,जेई अशोक सिंह,सुनील कर्नाटक,दिनेश मठपाल,नरेन्द्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
सभासद मोनू साह की मेहनत लाई रंग,कल से होगा गैस गोदाम सड़क के सुधारीकरण का कार्य
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -