अल्मोड़ा-उच्च न्यायालय नैनीताल एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा के मार्गदर्शन में आज प्रातः 7 बजे से जिला न्यायालय सभागार अल्मोडा़ में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर आयोजित किया गया।इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय द्वारा शिविर का शुभारंभ करते हुए योग के महत्तव एवं लाभ आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा द्वारा मंच संचालन किया गया तथा योगाचार्य भूपेश पांडे द्वारा प्राणायाम, ध्यान एवं विभिन्न आसनों की जानकारी देते हुए योगाभ्यास तथा मेडिटेशन कराया गया।शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दयाराम,सिविल जज सीनियर डिवीजन रविन्द्र देव मिश्र,न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि अरोरा एवं जनपद न्यायालय अल्मोडा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगणों,पैरा लीगल वालिंटियर दीपा आर्या व भावना तिवारी द्वारा प्रतिभाग किया गया|
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा के मार्गदर्शन में हुआ योग शिविर का आयोजन
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -