अल्मोड़ा-प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा आज राजकीय बालिका इंटर कालेज बाडे़छीना,राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाड़ेछीना,आंगनबाड़ी केंद्र बाड़ेछीना व भैसियाछाना के दूरस्थ विद्यालय राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौलनेली,राजकीय प्राथमिक विद्यालय थालागूठ,आंगनबाड़ी थालागूंठ का औचक निरीक्षण किया और सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्र में व्यवस्था चाक चौबंद पाई गई। विद्यालयों में अध्यापक उपस्थिति पंजिका मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत अभिलेखों,छात्र उपस्थित पंजिकाओ का निरीक्षण कर सत्यापन किया गया। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज बाडे़छीना में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में भी प्रतिभाग किया गया और कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों की ओर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि एकाग्रता के साथ अध्ययन कर सके।शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं। बैठक में अभिभावक संघ के अध्यक्ष दीप भट्ट,एस एम सी अध्यक्ष कमला देवी,उपाध्यक्ष गीता देवी व प्रधानाचार्य सतीश मिश्रा उपस्थित थे।आंगनबाड़ी केंद्र बाड़ेछीना व आंगनबाड़ी केंद्र थालागूठ में भी व्यवस्था चाक-चौबंद पायी गई और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।दूरस्थ विद्यालय राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक कविता राठौर,दिलीप बिष्ट,राजेश जोशी,सुमित कुमार पाण्डेय,नवल किशोर उपस्थित थे। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कक्षाओं में छात्र छात्राओं से उनके विषय की जानकारी ली गई।धीरेन्द्र कुमार पाठक प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना ने कहा कि भविष्य में भी नियमित निरीक्षण जारी रहेगा और सभी प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक का आह्वान किया कि परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था नियमित रूप से होनी चाहिए ताकि वनाग्नि से बचा जा सके।उन्होंने कहा कि ससमय सभी प्रकरणों का निस्तारण शासकीय नियमानुसार सुनिश्चित करें।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...