अल्मोड़ा-आज नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने प्रैस को जारी एक बयान में कहा कि मेलों के नाम पर बाहरी दुकानदारों द्वारा नगर में सैल व बाजार लगाना किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी नन्दा देवी मेले में भी मन्दिर परिसर के अलावा नगर में कहीं भी बाहरी दुकानदारों द्वारा बाजार नहीं लगने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एडम्स के मैदान में दुकानें लगने का नगर व्यापार मंडल विरोध करता है।श्री साह ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद से आर्थिक रूप से व्यापारियों की कमर पहले से ही टूटी हुई है।ऐसे में यदि बाहर का व्यापारी आकर यहां बाजार,सैल,दुकानें लगाएगा तो अल्मोड़ा के स्थानीय व्यापारियों को इससे भारी नुकसान होगा जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में वे पहले भी प्रशासन को अवगत करा चुके हैं।यदि इसके बाद भी प्रशासन या अन्य के द्वारा एडम्स मैदान या नगर में अन्य जगह बाहरी व्यापारियों को बाजार या सैल लगाने की अनुमति दी गयी तो इसका व्यापक विरोध किया जाएगा।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...