अल्मोड़ा-महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज सैलापुरा वार्ड में जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट,प्रदेश उपाध्यक्ष लता तिवारी एवं जिला महामंत्री गीता मेहरा के संयुक्त नेतृत्व में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क किया।जिला महामंत्री गीता मेहरा ने बताया कि महिला कांग्रेस लोगों के बीच बेरोजगारी,महंगाई एवं भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर जा रही है।गीता मेहरा ने कहा कि पिछले दस वर्षों में भाजपा की सरकार में जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है।यह बेहद गंभीर मुद्दे हैं जिन्हें जनता के बीच में कांग्रेस कार्यकर्ता लेकर जा रहे हैं।महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष लता तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य एकदम ठप्प हो चुके हैं। युवा बेरोजगार हैं और महिलाएं बढ़ती महंगाई से त्रस्त हो चुकी है।उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।प्रचार अभियान में गीता मेहरा,राधा बिष्ट, लता तिवारी,राधा राजपूत,जया जोशी, धीरा तिवारी,तारा तिवारी,सरस्वती रोडिया,फेमिना खान,लीला जोशी शामिल रहे।
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप के समर्थन में किया जनसम्पर्क
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -