अल्मोड़ा-सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में लगातार दो,तीन महीनों के अंतराल में सेमस्टर परीक्षाओ का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते छात्र छात्राएं काफी परेशान है।जहां एक तरफ कोर्स पूरा नही हुआ है वही दूसरी तरफ इतनी जल्दी परीक्षाओ का आयोजन बिल्कुल गलत है।जिसके चलते आज आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा ने परीक्षा नियंत्रक की गैर मौजूदगी में कुलसचिव को ज्ञापन दिया जिसमें छात्र हितों को देखते हुए परीक्षाओ को पीछे करने की बात कही गयी।ज्ञापन सौंपने मे पूर्व छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी,निशांत पांडेय,पारस रौतेला,उमेश बिष्ट,सुशांत,पवन गिरी आदि छात्र मौजूद रहे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...