अल्मोड़ा-आज अल्मोड़ा विधानसभा में आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा टीम के पूर्व जिलाध्यक्ष दानिश कुरैशी द्वारा रक्तदान कार्यक्रम अल्मोड़ा आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा टीम के साथ अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय में किया गया।उन्होंने सभी युवाओं से रक्तदान महादान करने की अपील की।उन्होंने कहा कि रक्तदान हमारे जीवन का एक ऐसा महादान है जिसको करके काफी अच्छा महसूस होता है।साथ साथ दूर दराज से आने वाले आम जनमानस को पहाड़ी क्षेत्रों में रक्त को लेकर काफी दिकक्तो का सामना करना पड़ता है।लेकिन अब हमारे अल्मोड़ा ब्लड बैंक में अल्मोड़ा शहर के युवाओं द्वारा बड़ चड़कर हिस्सा लिया जाता है जिसके दूर दराज से आने वाले आम जनमानस को अब कोई दिक्कत नहीं होती।हमारी आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के सभी साथी बधाई के पात्र है। इस वर्ष के अंदर तीसरी बार रक्तदान शिविर लगाया है। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में भी आम आदमी युवा मोर्चा टीम अपना योगदान ब्लड बैंक अल्मोड़ा में करती रहेगी।कार्यक्रम में सादिक कुरैशी,अल कुरेश,मोहित उप्रेती, देवराज बिष्ट,अजय बिष्ट,रवि कुमार, दीपक भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे।
आम आदमी यूथ विंग ने किया रक्तदान कार्यक्रम
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -