अल्मोड़ा-आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय धार की तूनी पाताल देवी अल्मोड़ा में बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह बिष्ट जिला प्रभारी अल्मोड़ा का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान व स्वागत किया गया।मंच पर जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट,नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू,निकाय चुनाव संयोजक दर्शन रावत,पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द बिष्ट मौजूद रहे।आज के कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट ने किया।कार्यक्रम को जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट ने सम्बोधित करते हुए प्रभारी अल्मोड़ा प्रदीप बिष्ट का स्वागत किया।नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू ने भी बैठक को संबोधित करते हुए सभी पदाधिकारियों को निकाय चुनाव में अधिक से अधिक लोगों के नाम निर्वाचन लिस्ट में शामिल करने का सुझाव दिया और एकजुट होकर इस बार के निकाय चुनाव में भाजपा को जीत दिलवाने का आह्वान किया।प्रभारी ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सभी को लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत की अग्रिम बधाई दी और सभी का लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर भागेदारी कर कड़ी मेहनत करने पर शुक्रिया अदा किया।साथ ही निकाय चुनाव में सभी को मजबूती से एकजुट होकर चुनाव लड़ने की नसीहत दी।कहा कि पार्टी जिस किसी को भी नगरपालिका अध्यक्ष का टिकट दे तो सभी को पार्टी के निर्णय को स्वीकार करना होगा और मैं जीतू या हारूं बस मुझे ही टिकट मिले वाली धारणा को बदलना होगा। सभी को पार्टी के निर्णय के साथ चलकर इस बार नगर पालिका अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का बनाना होगा। कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रदीप बिष्ट ने सभी प्रत्याशियों से अलग-अलग मिलकर नाम लिये और सभी के मन को टटोला।आज के कार्यक्रम में नगर मंडल में रहने वाले प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,समस्त जिला पदाधिकारी,नगर मंडल के समस्त पदाधिकारी,नगर मंडल के सभी मोर्चो के पदाधिकारी,निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व सह संयोजक,निकाय मतदाता सूची संशोधन के वार्ड वार बनाए गए। संयोजक व सह संयोजक,निर्वाचित सभासद भी बैठक में मौजूद रहे।उपस्थित लोगों में डा एस एस पथनी, वरिष्ठ भाजपा नेता रणजीत सिंह भंडारी,जिला उपाध्यक्ष बीना नयाल, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष किरन पंत,जिला मंत्री महेश विष्ट संजय डालाकोटी,जिला कोषाध्यक्ष मनोज बर्मा,जिला मीडिया सह प्रभारी जगत तिवारी,आईं टी संयोजक गोविंद मटेला,नमो ऐप कृष्ण बहादुर सिंह, गोपाल जीना,अजय बर्मा,संजय साह रिख्खू,डा गोविंद लाल,चन्द्र जोशी, मीना जोशी,तारा जीना,श्याम पांडे,पारस कांडपाल,संजय टम्टा,दिक्षांत पवार,अजय बर्मा,दीपक कपूर,दिनेश मठपाल,चन्दन रावत, चन्दन बहुगुणा,पियूष कुमार, जगमोहन बिष्ट,धर्मवीर आर्य,मुकुल कुमार,सौरव वर्मा,विनीत बिष्ट, तसलीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...