जल्द कार्रवाई को नहीं रोके जाने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
अल्मोड़ा-देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने आउटसोर्स,संविदा व दैनिक वेतन कर्मचारियों को हटाने के विरोध में मोर्चा खोल दिया है।शनिवार को नाराज नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने नगर में जुलूस निकाल जमकर नारेबाजी की।कर्मचारियों को हटाने की कार्रवाई को जल्द रोकने की मांग उठाई। इस मौके पर सफाई कर्मचारियों ने कहा कि नगर निकायों के कर्मचारी पहले से ही कई समस्याओं से जू्झ रहे हैं,लेकिन कर्मचारियों की समस्याओ का निराकरण करने की बजाय उन्हें निकाला जा रहा है। कहा कि आउटसोर्स, संविदा व दैनिक वेतन कर्मचारियों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिससे देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जल्द कार्रवाई को नहीं रोका गया तो समस्त कर्मचारी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। यहां जुलूस प्रदर्शन में संघ के प्रदेश महामंत्री राजपाल पंवार,शाखा अध्यक्ष दीपक चंदेल,शाखा सचिव राजेश टांक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश कुमार,दर्शन चंदेल,शक्ति टांक,दर्शन,चंदन,अनिल कुमार,हेमंत,दिलीप कुमार, अविनाश, निर्मला, राधा देवी, मंजू देवी, विमलेश, अनिता, रेखा, तनुजा, सुनीता आदि रहे।