अल्मोड़ा-त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था के तहत निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल 2 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने जिला पंचायत की सामान्य बैठक के साथ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं और राज्य सरकार से मिले बजट पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार से मिलने वाले बजट का आधा हिस्सा स्वच्छता पर खर्च करना पड़ता था,जिससे अन्य विकास कार्यों के लिए धन की कमी हो जाती थी।उमा बिष्ट ने स्वच्छता के लिए अलग से बजट की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यदि स्वच्छता के लिए अलग बजट निर्धारित किया जाए तो पंचायत का मुख्य बजट अन्य विकास कार्यों में उपयोग किया जा सकेगा।उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था कराई।समारोह में जिला पंचायत सदस्यों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।विदाई समारोह में जनप्रतिनिधियों को सम्मानित कर उनके कार्यकाल की सराहना की गई।इस अवसर पर इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल,अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज,पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,कांग्रेस महानगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, कांग्रेस जिला महामंत्री दीवान सतवाल, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष दीप सिंह डांगी,कांग्रेस जिला महामंत्री पारितोष जोशी, चन्दन बोरा सहित समस्त जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
जिला पंचायत के कार्यकाल समापन पर हुए विदाई समारोह कार्यक्रम में अध्यक्ष उमा बिष्ट ने गिनाईं उपलब्धियां
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -