अब तक कुल 84 उपद्रवियों को भेजा सलाखों के पीछे
हल्द्वानी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष 06 पुलिस टीमें गठित की गयी, जो देश के अलग-अलग राज्यों-गुजरात, दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार आदि सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है।
उक्त गठित टीमों में से 01 टीम द्वारा सफलता हासिल करते हुए दंगे में वांछित अभियुक्त अब्दुल मोईद को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त अन्तिम वांछित अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है। अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 84 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी उ0नि0 अनीश अहमद, SI गौरव जोशी, हे0का0 हेमंत लुंठी, का0 चंदन नेगी शामिल रहे।
टीम पुरुस्कृत
पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 5,000/- तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 2,500/- रूपये के नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।