अल्मोड़ा- एडवोकेट कवीन्द्र पन्त के प्रयास रंग लाए हैं। विगत सप्ताह एडवोकेट कवीन्द्र पन्त के स्टेट बैंक अल्मोड़ा के उच्चधिकारियों को ज्ञापन देने के पश्चात आज रानीधारा में नई एटीएम मशीन आ गई है गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक की रानीधारा स्थित एटीएम मशीन लंबे समय से खराब चल रही थी जिसे बदलने के लिए एडवोकेट कवीन्द्र पन्त लंबे समय से भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन को ज्ञापन देकर मांग कर रहे थे उन्होंने इससे पहले भी दिसंबर 2023 व फिर दिसंबर 2024 में पत्र देकर इस खराब एटीएम मशीन के स्थान पर नई एटीएम मशीन लगाने की मांग की थी जिस पर बैंक प्रबंधन ने उन्हें आश्वस्त किया था।एसबीआई बैंक प्रबंधन सक्रिय हुआ और बैंक प्रबंधन द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उसी दिन एडवोकेट कवीन्द्र पन्त को दूरभाष से व पत्र भेजकर अवगत कराया गया कि होली से पहले नई एटीएम मशीन लगा जी जाएगी जिसके पश्चात आज नई एटीएम मशीन रानीधारा एटीएम में मंगवा ली गई है तथा कुछ दिनों में सुचारु रूप से कार्य करने लगेगी।
एडवोकेट कवीन्द्र पन्त के प्रयास लाए रंग, रानीधारा पहुंची नई एटीएम मशीन

You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -