अल्मोड़ा- आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर होने वाले अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव को लेकर आज भाजपा के चुनाव घोषणापत्र का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा किया गया। जैसे- जैसे निकाय चुनाव कि तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है। हर वार्ड हर मुहल्ले में मेयर प्रत्याशियों व पार्षद के प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी मेयर पद के प्रत्याशी अजय वर्मा के लिए एन0टी0डी0, पाताल देवी, वाल्मीकि बस्ती मे नुक्कड़ सभा की तत्पश्चात हुक्का क्लब में नुक्कड़ सभा कर केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की नीतियों कि जानकारी दी। नुक्कड़ सभाओं के दौरान कैबिनेट मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के मेयर व पार्षद पद प्रत्याशियो को जिताने का आह्वान करते हुए कहा कि अल्मोड़ा निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर अल्मोड़ा के विकास रथ को आगे बढायें।
