अल्मोड़ा- रविवार को नगर निगम चुनाव प्रचार के तहत कांग्रेस पार्टी के मेयर प्रत्याशी श्री भैरव गोस्वामी के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमों ने व्यापक स्तर पर प्रचार अभियान चलाया। इन टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस के विकास कार्यों और आगामी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया।
प्रथम टीम: रेला, पाली और कर्नाटकखोला
इस टीम के साथ कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी श्री भैरव गोस्वामी, विधायक श्री मनोज तिवारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र जोशी भूपेंद्र सिंह भोज जिलाध्यक्षकांग्रेस, पीतांबर पांडे, निर्मला रावत, हिमांशु मेहता, आनंद सिंह बिष्ट, अमन अंसारी, कार्तिक शाह, एचडी पांडे, लीला जोशी, गीता मेहरा, शोभा जोशी, फेमिना खान, राधा टम्टा, देव सिंह कनवाल, सुमित कुमार, विजय कुमार एडवोकेट, केवल सती, अख्तर हुसैन, शहजाद कश्मीरी, दीप बिष्ट, हेम तिवारी, अभिषेक रावत, अंबी राम, पूरन नाथ गोस्वामी, मनोज गोस्वामी, दीपा शाह, राहुल गोस्वामी, और मनोज कुमार जोशी शामिल थे।
द्वितीय टीम: थपलिया
इस टीम ने थपलिया क्षेत्र में प्रचार किया। इस टीम में अमन अधिकारी, मुकेश जोशी, भगवती जोशी, नवीन लोन, भवन चंद , नितिन पांडे, अभिनव बुढ़ौङी, अंजना बुढ़ौङी, आशीष भारती, दीप मेहरा, राहुल कनवाल, सूरज वाणी, सनी गोस्वामी, अशोक गोस्वामी, गोलू फर्त्याल, तारा भंडारी, गुड़िया गोस्वामी, गुड्डू गोस्वामी, गुड्डी गोस्वामी, बीना, और गीता शामिल थे।
तृतीय टीम: एनएसयूआई प्रचार अभियान
एनएसयूआई के नेतृत्व में इस टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार किया। टीम में शशांक तिवारी, संजू सिंह, पंकज कार्की, सुनील ग्वाल, सिमरजीत सिंह, दिलजीत सिंह, निशांत पांडे, अभिषेक तिवारी, सुमित, अमित, अनिल, और चेतन ग्वाल शामिल थे।
चतुर्थ टीम: नरसिंहबाड़ी और आसपास के क्षेत्र
चौथी टीम ने नरसिंहबाड़ी में प्रचार किया। इस टीम में सुशील शाह, बृजेश पांडे, दिनेश रावत, और मनोज वर्मा कंचीदा शामिल थे।
प्रचार अभियान के दौरान जनता ने कांग्रेस पार्टी और मेयर प्रत्याशी श्री भैरव गोस्वामी के प्रति अपना भारी समर्थन व्यक्त किया। कांग्रेस पार्टी ने जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की।
भैरव गोस्वामी के समर्थन में अल्मोड़ा कॉंग्रेस ने किया व्यापक जनसंपर्क
Leave a comment
Leave a comment