अल्मोड़ा- मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को जनपद स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक का आयोजन विकासभवन में किया गया।
बैठक में जनपद में स्किल गैप को चिन्हित करते हुए कौशल विकास योजना तैयार करना तथा संचालित गतिविधियों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी राजेंद्र कुमार पंत ने बैठक में जिला कौशल विकास समिति के कार्यों एवं उसकी लक्ष्यों आदि के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में विभाग द्वारा क्रियान्वित किए जाने वाली विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण केंद्रों का नियमित परीक्षण एवं उसकी सूचना उत्तराखंड कौशल विकास मिशन को प्रेषित करना है।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग जितने भी ट्रेनिंग कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, उन सभी का डेटा बनाया जाए तथा यह देखा जाए कि जिस उद्देश्य के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वें उनको पूरा भी कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि यह भी डेटा बनाया जाए कि प्रशिक्षण का लाभ कितने लोगों को मिला तथा कितने लोगों ने रोजगार प्राप्त किया। उन्होंने क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्तमान समय में आ रहे बदलावों एवं तकनीकी उन्नयन के दृष्टिगत ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर तकनीकी कौशल के प्रशिक्षण आयोजित कराएं। उन्होंने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग, कम्प्यूटिंग, ग्राफिक डिजाइन, बेसिक कम्युनिकेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आदि के प्रशिक्षण आयोजित करें एवं युवाओं के कौशल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाएं।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने अपने अपने कार्यक्रमों आदि के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया तथा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों कोलकर अपने अपने सुझाव दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक चंदन सिंह बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश अग्रवाल, प्रिंसिपल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा उदयराज सिंह, महिला पॉलिटेक्निक रेखा असवाल समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
अल्मोड़ा : जनपद स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक का हुआ आयोजन

Leave a comment
Leave a comment