अल्मोड़ा- टैक्सी स्टैंड के समीप बनी पार्किंग और भैरव मंदिर के समीप बनी पार्किंग 31 मार्च तक शुरू नहीं होने पर कॉंग्रेस 1 अप्रैल से टैक्सी स्टैंड पर बनी पार्किंग के छत पर अनिश्चित कालीन धरना देगी इस सन्दर्भ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया कि अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में टैक्सी स्टैंड के समीप बनी पार्किंग वह भैरव मंदिर के समीप बनी पार्किंग जिसका उद्घाटन एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है। आज तक सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पाई है। इस संबंध में कई बार प्रशासन को चेतावनी देने के पश्चात अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नगर में बढ़ता हुआ यातायात और पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों को सड़क किनारे पार्किंग करनी पड़ रही है जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। ज्ञापन में कहा गया कि इस उदासीनता के कारण कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जनहित में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन करने के लिए बाध्य हो रहे हैं। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि यदि प्रशासन शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं करता है तो कॉंग्रेस पार्टी 1 अप्रैल 2025 से टैक्सी स्टैंड की पार्किंग में अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

