एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में निकाय चुनावों के लिये अल्मोड़ा पुलिस सजग
अल्मोड़ा- देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा निकाय चुनावों के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा के नेतृत्व में शुक्रवार की रात्रि में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सिमकनी मैदान के पास से प्रकाश आर्या के कब्जे से 2 पेटी अवैध शराब (1 पेटी देशी शराब और 1 पेटी अंग्रेजी शराब) बरामद की गई,जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक नीरज सिंघल, हेड कानि0 किशोर कुमार, हेड कानि0 मोहन त्रिकोटी शामिल रहे।