पुलिस से बचने के लिये लगातार बदल रहा था पहचान और स्थान
अल्मोड़ा- एक मामले के अनुसार वर्ष 2024 में मोहान चैक पोस्ट पर ओमनी वैन CH 01BR5152 को पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो चालक वैन को छोड़कर फरार हो गया था,वाहन को चेक करने में 50 kg अवैध गांजा बरामद हुआ,जिस पर थाना भतरौजखान में एफआईआर न0 02/2024 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त तब से फरार चल रहा था।
इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा थानाध्यक्ष भतरौजखान को फरार चल रहे वांटेड अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिये निर्देशित किया गया था। लगभग 1 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
इसी क्रम में रविवार को थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम वांटेड की तलाश में रवाना हुई ।
पुलिस टीम द्वारा लगातार कई दिनों से रेकी (सुरागरसी-पतारसी) कर अभियुक्त के बारे में जानकारी जुटाई गई थी। रविवार को पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से इनामी नशा तस्कर वीरू को मोहाली पंजाब से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम से बचने के लिये लगातार अपनी पहचान छुपाकर रहता था और समय-समय पर स्थान बदलकर रह रहा था। वांटेड अभियुक्त का भाई भी 03 साल पहले नशा तस्करी में पकड़े जाने पर जेल मे बंद है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
वीरू उम्र 40 वर्ष पुत्र लालू राम निवासी- रूधोली ,सल्ट,अल्मोड़ा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय जोशी,प्रभारी चौकी भिकियासैंण अल्मोड़ा, उपनिरीक्षक भुवन जोशी (टैक्निकल टीम), हेड कानि0 महेन्द्र सिंह-थाना भतरौजखान, हेड कानि0 प्रकाश कुमार-थाना भतरौजखान शामिल रहे।
फरार चल रहे 5000 के इनामी वांटेड नशा तस्कर को अल्मोड़ा पुलिस ने पंजाब से धर दबोचा

Leave a comment
Leave a comment