बाजारों में दिन व रात्रि के समय भ्रमणशील हैं पैदल गस्त पार्टियाँ
अल्मोड़ा- एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा लापरवाह चालकों व नो पार्किंग जोन में पार्क वाहनों पर चस्पा चालान की कार्यवाही करने व आगामी होली पर्व के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में ड्यूटियां लगाने के आदेश दिए गए हैं।
इसी क्रम में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द उपाध्याय के नेतृत्व मे पुलिस टीमें निकली और नगर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए शिखर होटल से लक्ष्मेश्वर तक तथा धारानौला, एन.टी.डी. क्षेत्रों में सड़क के किनारे आड़े तिरछे खड़े वाहनों पर ताबड़तोड़ चस्पा चालानी कार्रवाई।
जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 101 चालकों का मोटर वाहन एक्ट के अंतर्गत चालान कर ₹ 49,500/. की धनराशि शमन शुल्क में वसूला गया।
उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम में 18 लोगों पर कार्यवाही की गयी ।
बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों, संवेदनशील स्थानों पर दिन व रात्रि के समय पैदल गस्त पार्टियाँ लगातार भ्रमण कर रही हैं जिससे अराजक, हुड़दंगी, आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसा जायेगा।