अल्मोड़ा- पूर्व सभासद श्याम पाण्डेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज एडम्स,मिशन कम्पाउन्ड एवं बांसभीड़ा में जनसम्पर्क किया।इस दौरान पूर्व सभासद पाण्डेय ने स्थानीय लोगों से भारतीय जनता पार्टी के अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के अधिकृत प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।इस अवसर पर पाण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास के नित नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में भाजपा सरकार विशेष ध्यान दें रही है।जिसका जीता जागता उदाहरण है कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ एक लोकसभा पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में भाजपा सरकार ने दो मेडिकल कालेज खोलने का कार्य किया है जिससे जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने की दिशा में भाजपा सरकार ने काफी तेजी से कार्य किया है जिससे आज सीमावर्ती क्षेत्रों के दूरस्थ गांव भी सड़कों से जुड़े हैं।इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों के दूरस्थ गांवों को मोबाईल नेटवर्किंग से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार मोदी सरकार द्वारा अभूतपूर्व कार्य किये जा रहे हैं।उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी माताओं बहनों को गैस के सिलेंडर उपलब्ध करवायें गये हैं।लखपति दीदी योजना के माध्यम से हमारी मातृशक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम मोदी सरकार कर रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास की सरकार है। जनसम्पर्क में पूर्व सभासद श्याम पाण्डेय के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता रणजीत भण्डारी,संजय टम्टा, निर्मला जोशी,मीना भैंसोड़ा,चन्दन रावत,आशीष,पूरन रावत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूर्व सभासद श्याम पाण्डेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जनसम्पर्क
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -