अल्मोड़ा-अल्मोड़ा विधानसभा के विकासखंड हवालबाग की ग्राम सभा ज्योली में आज पूर्व दर्जामंत्री ए के सिकंदर पवार ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक की।सिकंदर पवार ने बताया कि उनके नेतृत्व में आज दर्जनों लोगों ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है।इस अवसर पर सिकंदर पवार के द्वारा भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की गई और साथ ही सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई गई।सिकन्दर पवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के देश में प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में भारत का डंका बजा है।इस दौरान उन्होंने लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश हित में अनेक बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश और प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।कहा कि देश मे तीन तलाक प्रथा खत्म हुई है। साथ ही देश में भव्य राम मंदिर का निर्माण भी हो पाया है। वहीं उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य में डबल इंजन की रफ्तार से विकास काम हो रहे हैं।साथ ही उन्होंने सभी देवतुल्य जनता से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वाहन किया।कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में देवभूमि की डबल इंजन सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाली 19 तारीख को कमल के फूल के सामने वाले बटन को दबाकर डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में देश,प्रदेश एवं क्षेत्र की विकास यात्रा को सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सिकंदर पवार के साथ चारू चन्द्र जोशी,मो सुबेर, किशनराम,निशांत,सुरेश परदेशी उपस्थित रहे। सिकंदर पवार ने बताया कि उनके नेतृत्व में आज गोपुली देवी,रेवती देवी,जानकी देवी,मोहिनी देवी,शोभा देवी,रेवती देवी,किरन देवी,मोहिनी देवी,कमला देवी,नीमा देवी,नैना देवी,गंगा बिष्ट,पना देवी,अनीता देवी, राजेंद्र बिष्ट,किरन देवी, बलवंत राम,कैलाश राम, जितेन्द्र कुमार कमला देवी,शोभा देवी,पूरन राम,रमेश लाल,कैलाश, धन सिंह सहित पांच दर्जन लोगों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...