अल्मोड़ा-अल्मोड़ा विधानसभा के अंतर्गत अल्मोड़ा नगर व उसके आसपास से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में विगत कई वर्षों से पानी की समस्या बनी हुई है। इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के आग्रह पर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा व पूर्व विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा के संयुक्त प्रयासों से सरयू शेराघाट पंपिंग पेयजल योजना के स्वीकृत होने की उम्मीद जगी है।इस संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस योजना के संदर्भ में वार्ता की।जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा योजना को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है।इससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि योजना के बन जाने से जहां अल्मोड़ा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों को फायदा होगा वहीं अल्मोड़ा में नए बन रहे संस्थानों में पानी की समस्या को दूर किया जा सकेगा।योजना की सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए आभार जताने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा,जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट,जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू,जिला मंत्री देवाशीष नेगी,नगर महामंत्री मनोज जोशी,अर्जुन बिष्ट आदि शामिल थे।