अगर अब भी नहीं हुई मांग पूरी तो आन्दोलन को होंगी बाध्य
अल्मोड़ा-नगर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष जया साह ने अल्मोड़ा बाजार में महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण की मांग की है।इस परिपेक्ष्य में उनके द्वारा एक मांग पत्र नगरपालिका को भी भेजा जा रहा है।प्रबलता से महिला शौचालय की मांग उठाते हुए श्रीमती शाह ने कहा कि मिलन चौक से लेकर थाना बाजार तक एक भी जगह बाजार में महिला शौचालय नहीं है।जिस कारण जो महिला व्यवसायी है उनको खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इसके साथ ही बाजार आयी महिलाओं एवं महिला पर्यटक भी बाजार में महिला शौचालय ना होने के कारण कभी कभी बेहद परेशानी के दौर से गुजरती हैं। उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों से वे नगरपालिका और जिला प्रशासन के चक्कर काट रही हैं लेकिन बीस वर्षों में उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अब बहुत हो चुका है।यदि अब अविलम्ब बाजार में महिला शौचालय का निर्माण नहीं किया जाता है तो वे आन्दोलनात्मक रूख अपनाने को बाध्य होंगी और यदि उन्हें आमरण अनशन तक करना पड़ा तो वे करेंगी। उन्होंने कहा कि बेहद गंभीर समस्या है जिसे नगरपालिका और प्रशासन हल्के में ले रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा हर घर शौचालय बनाए जा रहे हैं ऐसे में बड़ी विडम्बना है कि सैकड़ों की आबादी वाले एक बाजार में नगरपालिका या प्रशासन एक महिला शौचालय का निर्माण नहीं करा पा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल उपाध्यक्ष होने के नाते भी वे अपनी महिला व्यावसायियों के हित में प्रमुखता से बाजार में महिला शौचालय की मांग नगरपालिका और प्रशासन के समक्ष रख रही हैं और यदि अब भी नगरपालिका और प्रशासन का रवैया इस मुद्दे में उदासीन रहा तो व्यापक आन्दोलन होगा।उधर इस बारे में जब नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी से बात की गयी तो उनका कहना था कि वे स्वयं इस मामले में बेहद गंभीर हैं और उनके द्वारा व्यापार मंडल उपाध्यक्ष जया शाह को बताया भी गया है कि आपसी सहमति से व्यापारी तय करें कि किस जगह महिला शौचालय का निर्माण किया जाना है इसका स्थान चयनित करके नगरपालिका को बताए।वे अपने स्तर से कार्यवाही कर अविलम्ब महिला शौचालय की निर्माण करवायेंगे।