अल्मोड़ा-आज दिनांक 16 जुलाई को पश्चिमी पोखर खाली में एक गाय रोड से नीचे पाठक भवन में गिर गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा लक्ष्मेश्वर वार्ड के निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू को दी गई।इसके बाद अमित साह मोनू द्वारा सी.वी.ओ योगेश अग्रवाल एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी से संपर्क किया गया।उसके पश्चात सी.वी.ओ द्वारा वहां पर वैक्सीनेटर राजेंद्र प्रसाद को भेजा गया एवं मौके पर स्वयं अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी,लक्ष्मेश्वर वार्ड के निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू,निवर्तमान सभासद अर्जुन बिष्ट,सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी,अमीन बसंत बल्लभ पांडे एवं नगर पालिका के कर्मचारी पहुंचे। इन सभी के प्रयास से गाय का सफल उपचार किया गया एवं गाय को निकाला गया।
सराहनीय- निवर्तमान सभासद एवं नगरपालिका के संयुक्त प्रयास से सड़क से नीचे गिरी गाय को निकालकर हुआ उपचार

You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -