अल्मोड़ा-आज रानीधारा सड़क निर्माण संघर्ष समिति का विभिन्न मांगों को लेकर 22 वे दिन भी धरना जारी रहा।सँघर्ष समिति ने 22 वे दिन धरने में अपनी मागों को शासन-प्रशासन से मनवाने के लिए संघर्ष समिति में विभिन्न पदों की जिम्मेदारी देते हुए समिति को सांगठनिक रूप देते हुए सँघर्ष समिति में सक्रिय लोगो को विभिन्न जिम्मेदारी दी गयी जिसमे वरिष्ठ नागरिक दीप चंद पाण्डे को अध्यक्ष,कमला दरम्वाल महिला उपाध्यक्ष,एड सुनीता पाण्डे विधिक सलाहकार व उपाध्यक्ष,मुन्नी बिष्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष,मीनू पंत महासचिव,नीमा पंत सचिव,कोषाध्यक्ष सुमित नज्जौन,उमा अलमिया,भगवती डोगरा,तनुजा पंत,हंसी रावत,ज्योति पाण्डे को सचिव पद पर सर्व सहमति से नामित किया गया।संघर्ष समिति ने कहा कि लिंक मार्ग निविदा जारी हुई है जिसका कार्य पूर्ण होने में साल भर से अधिक का समय लगना है।सँघर्ष समिति के द्वारा लंबे समय से जिला प्रशासन से माँग की गई है कि लिंक रोड का निर्माण में साल भर का समय लगेगा,बरसात को देखते हुए जल्द से जल्द अस्थाई रूप से रानीधारा के उन मार्गो को चिन्हित किया जाए जिन मार्गो से बरसात का पानी व सीवर लाइन के निर्माण में टूट चुकी पेयजल लाइन से लोगो के घरों में पानी जा रहा है,को ठीक किया जाए ताकि इस बरसात में लोग अपने घरों व स्वम् को सुरक्षित महसूस करें।संघर्ष समिति ने आगे कहा कि थोड़ी बरसात में ही लोग आपदा के भय से घरों से बाहर निकल जा रहे है।बरसात के दिन रात भर जाग कर पहरा देने को मजबूर हो गए है उनको सुरक्षा प्रदान की जाए।बरसात में घरों में पानी घुसने से दहशत है,लोगो का मानवाधिकार है कि शासन-प्रशासन उन्हें सुरक्षा प्रदान करे।किंतु दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र में जनता की आवाज़,उनके दुख-दर्द की घोर उपेक्षा हो रही है।कहा गया कि अभी तक जिला प्रशासन द्वारा बरसाती पानी को निकासी नाले की ओर मोड़ने की कोई व्यवस्था नही की गई है,न ही टूट कर लोगो के घर मे जा रहे पेयजल को ठीक करने की व्सवस्था की गई है।जल्द ही पुनः एक विशाल जन समूह अपनी इस मांग को लेकर जिला प्रशासन से मिलेगा।आज के धरने में धरने के सयोंजक विनय किरौला,संघर्ष समिति के विभिन्न पदाधिकारी दीप चन्द्र पाण्डे,कमला दरम्वाल,एड सुनीता पाण्डे,मीनू पंत,जिला अध्यक्ष आप आनंद सिंह बिष्ट,सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे, नीमा पंत,गीता पंत,गीता पाण्डे, दीपाली पाण्डे, हँसी रावत,माया बिष्ट,भगवती डोगरा,उमा अलमिया,शंकर भोज,शम्भू दत्त बिष्ट,नरेंद्र नेगी,मोहित गुप्ता,ज्योति पाण्डे, अर्चना कोठारी, सुमित पाण्डे,पवन पंत,राहुल पंत,तनुजा पंत,दिव्या फत्याल,सुमित बिष्ट,डी सी पाण्डे आदि उपस्थित थे।
रानीधारा संघर्ष समिति के दीप पाण्डे बने अध्यक्ष,धरना जारी

You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -