अल्मोड़ा-जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को जिला जजी परिसर अल्मोड़ा में ध्वजारोहण किया गया व स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण किया गया।झंडा संहिता तथा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 में अंतर्विष्ट नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु सभी से निवेदन किया गया| इस अवसर पर श्रीमती नीना अग्रवाल परिवार न्यायालय न्यायाधीश,सुश्री शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,दया राम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,सिविल जज (सी.डी) रवींद्र देव मिश्र,सिविल जज (जे.डी) श्रीमती शुभांगी गुप्ता व न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि अरोड़ा,अधिवक्तागण,कर्मचारीगण, पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहें।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...