अल्मोड़ा- बुधवार को जिलाधिकारी अल्मोड़ा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नगर निकाय चुनावों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चुनाव ड्यूटी में लगे फोर्स (पुलिस पीएसी/ फ़ॉरेस्ट/होमगार्डस/पीआरडी) की पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में ब्रीफिंग ली गयी।
जनपद में कुल 59 मतदान केन्द्र है,जिसमें 6 जोन, 9 सैक्टर बनाये गये,लगभग 300 अधिकारी/कर्मचारी गणों की ड्यूटियां लगाई गई है। प्रत्येक बूथ में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा फोर्स लगायी गयी हैं।
ब्रीफिंग के दौरान ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण मतदान को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा निम्न दिशा-निर्देश दिये गये।
- हमारी प्राथमिकता स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना है, बूथ पर सुरक्षा हेतु नियुक्त समस्त बल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें।
- सभी सुरक्षा बल उच्चकोटि के अनुशासन के साथ अपने कतर्व्य का पालन करेगें और किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थो का सेवन नही करेंगे।
- ड्यूटी के दौरान सभी जवान साफ-सुथरी निर्धारित वर्दी में रहेंगे तथा पूर्ण मनोयोग व अच्छे आचरण के साथ अपनी ड्यूटी सम्पादित करेंगे ।
- हम सब एक टीम है,टीम वर्क के साथ मतदान को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में हर किसी का योगदान महत्वपूर्ण है।
- मतदाताओं के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करेंगे।
- मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था पाये जाने पर तुरंत सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत करायेंगे ।
- मतदान के दौरान निष्पक्ष होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे तथा किसी भी उम्मीदवार के विषय में राय तथा टीका टिप्पणी जाहिर नहीं करेंगे ।
- मतदान केन्द्र के अंदर किसी भी मतदाता को अपने साथ मोबाईल, कैमरा अथवा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं देंगे ।
- मतदान बूथों पर महिला-पुरुषों की अलग-अलग लाईनें लगायेंगे।
- बूथ पर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने की दशा में तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे जिससे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सके ।
- चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अत्यधिक सतर्कता बरते तथा दृढ़ संकल्प होकर अपने विवेक से हर परिस्थिति का मुकाबला करें ।
- शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होना पुलिस के लिए गौरव का पल एवं महान सफलता है, इसमे कोई चूक न रहे।
इस दौरान सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद, जिला कमांडडेन्ट होमगार्ड अल्मोड़ा श्री नितिन काकेरवाल,प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र देउपा,प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय विक्रम, निरीक्षक श्री शरद चौधरी, निरीक्षक श्रीमती जानकी भण्डारी, थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा,निरीक्षक अभिसूचना श्री मनोज भारद्वाज,निरीक्षक दूरसंचार श्री उमाशंकर पाण्डे,निरीक्षक यातायात श्री दरबान सिंह,कंपनी कंमाडर एसडीआरएफ श्री अर्जुन देव व जोनल/सैक्टर पुलिस अधिकारियों/शाखा प्रभारियों सहित चुनाव ड्यूटी में चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त सुरक्षाकर्मी मौजूद रहें।