अल्मोड़ा- देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में शनिवार को यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता मय पुलिस टीम हेड कानि0 शिवराज सिंह, कानि0 रविशंकर राणा, कानि0 सूरज कुमार द्वारा चेकिंग के दौरान टैक्सी स्टेण्ड के पास कार संख्या UK01TA 4312 का चालक विजय सिंह कनवाल निवासी अल्मोड़ा शराब के नशे में कार दौड़ाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार को सीज किया गया और चालक के साथी हिमांशु बिष्ट जो शराब के नशे में धुत होकर शोर-शराबा कर रहा था, जिसको उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
शराब के नशे में धुत चालक साथी संग हुआ गिरफ्तार, कार सीज
Leave a comment
Leave a comment