अल्मोड़ा-जिला अस्पताल अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहाँ दवा काउंटर से मरीज को एक्सपायर्ड दवाई दे दी गई। मामला मंगलवार का है जब जिला चिकित्सालय में मरीज को नाक की अक्टूबर में वैधता समाप्त हुई ड्राप दे दी गई। मंगलवार को एक मरीज जिला चिकित्सालय में इलाज कराने पहुंचा। पर्ची काउंटर पर पर्ची कटवाने के बाद मरीज ईएनटी विशेषज्ञ के पास पहुंचा जहाँ चिकित्सक ने नाक का ड्राप लिखा। मरीज ने जब दवा काउंटर से दवाई ली तो दवाई की वैधता अक्टूबर माह में समाप्त हो चुकी थी। नवम्बर माह के 20 दिन बीतने के बाद भी दवा स्टोर में एक्सपायर दवाई रखना गंभीर लापरवाही दर्शाती है। इससे पहले भी नवम्बर माह में यह दवाई कई मरीजों को दी जा चुकी होगी। मामला संज्ञान में आने पर जिला चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. एच सी गड़कोटी का कहना है कि मामले में कर्मचारी का पटल बदला गया है और आगे से कोई भी एक्सपायर दवाई दवा वितरण काउंटर या स्टोर में नहीं रहेगी व एक्सपायर्ड दवाई का निस्तारण का ध्यान रखा जाएगा। प्रकरण में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर सी पंत ने कहा कि इस सम्बन्ध में पीएमएस को निर्देशित कर दिया गया है व दोषी पर कार्यवाही की जाएगी।
लापरवाही-जिला अस्पताल में मरीज को दी गई एक्सपायर्ड दवा
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -