अल्मोड़ा-अल्मोड़ा शहर में जगह-जगह लूटपाट और नशीली पदार्थ के सेवन,वाहनों चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने,युवाओं के
मादक व नशीले पदार्थों के सेवन पर रोकथाम आदि के समाधान हेतु एवं सामाजिक समस्याओं और लूटपाट, चोरी,नशा आदि की वारदातों और दुर्घटनाओं पर अति शीघ्र रोक लगे तथा प्रशासन ठोस कार्रवाई करें इस संदर्भ में दूंगाधारा,एडम्स स्कूल,बावन सीढ़ी मोहल्ले और आसपास के क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं,संगठन समितियों के सदस्यों और पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल आज एसएसपी अल्मोड़ा से मिला तथा इस संदर्भ में उन्हें ज्ञापन दिया।कहा गया कि इन घटनाओं से जो समाज में दिन प्रति दिन भय और आतंक का जो माहौल बन रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके लिए ठोस कदम उठाए जाए।इसके साथ ही कई प्रकार के सुझाव संगठन के विभिन्न सदस्यों द्वारा रखे गए जिसमें लगातार ऐसे स्थानों को चिन्हित किये जाने की मांग की गयी जहां वारदात हो रही हैं और अति संवेदनशील हैं।नगर में पुलिस की गस्त बढ़ाने की मांग की गयी।कहां गया कि पुलिस द्वारा गस्त बढाई जाय। नियमित रूप से पुलिस सतर्कता के साथ गस्त लगाएं जिससे कि समाज में सृजनात्मक और शांति का वातावरण कायम हो।विदित हो कि पिछले एक सप्ताह में एडम्स स्कूल के पास लूट पाट की दो घटनाएं हो चुकी हैं जिससे लोग भय में हैं।ज्ञापन देने वालों में कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा,मनोज वर्मा जिला कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, सामाजिक कार्यकर्ता
मनोज सनवाल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव रोबिन भंडारी, कांग्रेस की जिला महामंत्री श्रीमती गीता मेहरा,श्रीमती मंजू बिष्ट, एडवोकेट देवाशीष नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम प्रकाश जोशी, पूर्व सभासद श्याम पांडे,कुंदन चम्याल,विशन पांडे, श्रीमती रीता दुर्गापाल,श्रीमती दीपा जोशी,रमेश जोशी,प्रत्येश पांडे आदि उपस्थित रहे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...