अल्मोड़ा-एन एम ओ पी एस उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्युली व सचिव मुकेश रतूड़ी के आह्वान पर उत्तराखंड में पांच दिवसीय काली पट्टी कार्यक्रम शुरू हो गया है।सरकार की नीतियों के विरोध में यह कार्यक्रम अगले चार दिन भी जारी रहेगा।सरकार द्वारा ओपी एस के स्थान पर यूपीएस जारी की गई है जिसका एन एम ओ पी एस उत्तराखंड व राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा विरोध किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में पांच दिवसीय काली पट्टी कार्यक्रम का आह्वान किया है।संशोधित यू पी एस किसी भी दशा में स्वीकार नहीं की जायेगी। जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी व सचिव भूपाल सिंह चिलवाल ने बताया कि सम्पूर्ण जनपद में यह कार्यक्रम चल रहा है। प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि सम्पूर्ण उत्तराखंड में यह कार्यक्रम चल रहा है सभी सदस्यों द्वारा इसमें भागीदारी की जा रही है। डा मनोज कुमार जोशी संरक्षक व एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल के अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने बताया कि सभी संगठनों द्वारा भी पूर्ण भागीदारी की जा रही है। डिप्लोमा फार्मेसी जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष डी के जोशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग भी भी सभी के द्वारा भागीदारी की जा रही है।जनपद अल्मोड़ा के सभी विभागों में शिक्षा, स्वास्थ्य,लोक निर्माण विभाग,जल संस्थान,पंचायती राज,तहसील भवनों,विकास भवन,जिला क्लेक्टैट भवन सहित सभी विभागों में एन.पी.एस ओर यू.पी.एस का जबरदस्त विरोध हो रहा है केवल पुरानी पेंशन बहाली मांग पर सभी शिक्षक,कर्मचारी अड़े है।जनपद में दीपक तिवारी, मदनमोहन शर्मा, मिनाक्षी पांगती,रक्षा गर्ब्याल, अंजना कुंवर,लता तिवारी, इन्द्रा बोरा,प्रभा बग्डवाल,ममता रावत,दीपक कुमार, मनोज शर्मा, सुशील बाराकोटी, बसंत पाण्डेय, मीना शर्मा, घन्नश्याम सिंह, आशा जोशी,जीवन मेहरा, गोकुल दुर्गापाल,रमेश मेहरा, मोहन बिष्ट,शाईस्ता खान,दीपक चन्द्र,आशा जोशी,ललिता गोस्वामी सहित पूरे जिले में शिक्षक कर्मचारियों ने बड़ चड़ आज के विरोध कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।दिनांक 6 सितंबर तक निरंतर ये कार्यक्रम चलेगा।
पुरानी पेंशन बहाली हेतु पांच दिवसीय काली पट्टी कार्यक्रम शुरू
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -