अल्मोड़ा- पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोडा नगर/ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि अल्मोडा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें बहुत बढ़ गई हैं।चोरों द्वारा लगातार लोगों के घरों में ताले तोडकर कीमती सामान तो चुराया ही जा रहा है,अब उनके द्वारा दो पहिया वाहनों की चोरी भी की जा रही है।इन चोरी की वारदातों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अभी तक किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर पायी है,जिससे पूरे अल्मोडा व उसके आस-पास के क्षेत्रों के नागरिकों में भय का माहौल व्याप्त है।ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि उक्त चोरियों को ध्यान में रखते हुये तत्काल एक टीम गठित कर इन चोरियों में सम्मिलित मुजरिमों को अविलम्ब गिरफ्तार करवाकर समस्त क्षेत्रवासियों को इन चोरियों से निजाद दिलाकर अल्मोडा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को सुरक्षा देते हुये यह सुनिश्चित करेंग कि अल्मोडा में अब चोरी की वारदातें न हों।उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर इन वारदातों में सम्मिलित अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वे जनता को साथ लेकर आन्दोलन करने को बाध्य होंगें जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस अवसर पर श्री कर्नाटक के साथ रोहित शैली, राकेश बिष्ट ,दीपक पोखरिया, गणेश लाल ,अमर बोरा, शहाबुद्दीन,नूर खान सुधीर कुमार, भूपेन भोज, देवेंद्र कर्नाटक, गौरव कांडपाल, रजनीश कर्नाटक, प्रकाश सिंह, मेघा खड़ाई ,अशोक सिंह, भूपेन शैली, हिमांशु कनवाल, भागवत आर्या, हेम जोशी, सुमित बिष्ट, सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।।