अल्मोड़ा- गर गूठ भनार सड़क सुधारीकरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय किरौला ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मिलकर बताया कि दो वर्षों के धरना-आंदोलन के संघर्ष के परिणाम स्वरूप शासन द्वारा स्यालीधार धार से होते हुए गर-गूठ-भनार-बतालेश्वर-बेस चिकित्सालय को मिलने वाली सड़क का डामरीकरण तथा सुधारीकरण का शासनादेश जारी कर दिया गया है जिसकी धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है।इस धनराशि को अवमुक्त हुए काफी समय हो चुका है लेकिन विभाग के द्वारा अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया है और न ही इस दिशा में सक्रिय प्रयास किया जा रहे हैं।संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय किरौला ने कहा कि लगभग एक दर्जन ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी इस सड़क से जुड़े हुए है।2012 में निर्मित यह सड़क जो वर्तमान में जिलाधिकारी के कार्यालय के नाक के नीचे स्थित है।शासन-प्रशासन की उदासीनता के कारण बद से बदतर स्थिति में पहुंच चुकी है।अत्यंत खुर्द-बुर्द हो चुकी सड़क के कारण लोग एक ओर जमीन बेच कर यहां से पलायन को मजबूर हो रहे है तो वही दूसरी ओर नगर का विस्तारीकरण जिसके लिए यह इलाका अत्यंत उपयुक्त है पर भी कुठाराघात हो रहा है जिसको किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।
इस सड़क के सुधारीकरण के लिए बनी गर-गूठ सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 27 जनवरी तक उक्त सड़क में सोलिग-डामरीकरण नही हुआ तो एक बडा आन्दोलन संघर्ष समिति के नेतत्व में किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन सहित लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड की होगी।ज्ञापन देने वालो में समिति के अध्यक्ष विनय किरौला,कोषाध्यक्ष श्याम सिंह,रूप सिंह,प्रकाश बिष्ट,जसपाल सिंह नेगी,पंकज कुमार,विकास कुमार,पान सिंह,पूरन सिंह बिष्ट,योगेश कनवाल, जीवन सिंह बिष्ट,अभिषेक बिष्ट आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
गर-गूठ-भनार सड़क सुधारीकरण संघर्ष समिति ने संयोजक किरौला के नेतृत्व में दिया ज्ञापन, एक माह में सड़क का कार्य प्रारम्भ ना होने पर दी आन्दोलन की चेतावनी
Leave a comment
Leave a comment