अल्मोड़ा- ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा 18 नवंबर से प्रारंभ ‘स्वच्छता संकल्प यात्रा’ आज लक्ष्मेश्वर् वार्ड में धार की तूनी और रानीधारा पहुंची जहां घर – घर जाकर सभी लोगों से उनके क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं जिसमे कूड़े के निस्तारण से लेकर आवारा पशुओं की समस्याओं, उनके क्षेत्र में नशे तथा अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में वार्ता की गई। कल यह यात्रा पाण्डे खोला में संपन्न हुई थी। इस चर्चा में वहाँ के निवासियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओ से अवगत कराया एवं निराकरण के सम्बन्ध में की गई चर्चा में सभी लोगों ने समस्याओं के निराकरण के लिए सुझाव भी दिए। इस यात्रा का उद्देश्य भी यही है कि हर मोहल्ले की समस्याओं को जाना जा सके और इनके उन्मूलन के लिए उनके पास कोई सुझाव हों तो उन्हें भी रिकॉर्ड लिया जा सके। ताकि आने वाले समय में गठित होने वाली नगर निगम बोर्ड को इन समस्याओं और स्थानीय निवासियों द्वारा सुझाये गए उपयोंसे अवगत कराया जा सके। घर घर जा कर की जा रही चर्चा में न केवल समस्याओं पर बात की जा रही है अपितु लोगों को अपने शहर के प्रति कर्तव्यों के लिए भी अवगत कराया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में अल्मोड़ा की स्वच्छ छवि को सामने लाया जा सके। आज की इस यात्रा में मंजू पंत , भूपेंद्र वॉल्दिया, सागर टमटा, रोहित पांडे, संजय अधिकारी, रोहित पंत आदि उपस्थित रहे।
हम इस यात्रा के समस्त सहभागियों एवं सम्वाद्कर्ताओं के बहुत बहुत आभारी हैं।ट्रस्ट ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि अल्मोड़ा की स्वच्छ छवि बनाने के लिए यात्रा मेंअधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करें।
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की ‘स्वच्छता संकल्प यात्रा’ पहुंची रानीधारा
Leave a comment
Leave a comment